Sun. Sep 22nd, 2024

22 से 30 मार्च तक मनाया जाएगा नारी शक्ति उत्सव

समाचार इंडिया। बागेश्वर। उत्तराखंड के संस्कारों में देवी-संस्तुति का महत्वपूर्ण स्थान है। कुलदेवी नंदा आस्था ही नहीं समाज में नारी शक्ति की महत्ता को भी परिलक्षित करती है। जिले में आयोजित होने वाले देवी उपासना के कार्यक्रमों में महिलाओं, बालिकाओं की सहभागिता बढ़ाई जाएगी। कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने यह बात की। उन्होंने कहा कि 22 से 30 मार्च तक नारी शक्ति उत्सव मनाया जा रहा है। महिलाओं ओर बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि आयोजन स्थल तय करते हुए उसके आस-पास साफ-सफाई, ध्वनि, प्रकाश और अन्य व्यवस्थाएं करेंगे। बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, आबकारी अधिकारी मीनांक्षी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *