Sun. Sep 22nd, 2024

बागेश्वर में बन्द कमरे से मिले 4 शव

समाचार इंडिया । बागेश्वर।   कोतवाली अंतर्गत जोशीगांव घिरौली गांव में एक मकान में तीन बच्चों समेत महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। गुरूवार की देर सायं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल को रवाना हो गई है। मृत मिली महिला के पति का कोई पता नहीं चलने से घटना में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार घिरौली जोशीगांव के कुछ युवक पानी की लाइन सही करने पहुंचे तो उन्हें वहां  दुर्गंध का अहसास हुआ। उन्होंने मकान मालिक गोविंद बिष्ट को देहरादून में रहने वाले मकान मालिक को सूचना दी। इसके बाद बिष्ट ने बागेश्वर पुलिस को फोन पर इसकी जानकारी दी। जिस पर पुलिस मौके पर पर पहुंची तो वहां तीन बच्चों व एक महिला का शव मिला। जिस पर पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया तथा ग्रामीणों से पूछताछ की। फिलहाल घटना के कारणों का कोई पता नहीं लग सका है। ग्रामीणों के अनुसार जिस मकान में यह घटना हुई है वह गांव से कुछ अलग है जिस कारण ग्रामीण उस इलाके को कम ही जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि छलड़ी के दिन से उक्त परिवार के कोई सदस्य नहीं दिखाई दिए तथा गुरूवार को शव मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना छलड़ी के दिन की हो सकती है। फिलहाल घटना कब हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। जिस परिवार के तीन बच्चों व महिला का शव मिला है उस परिवार के मुखिया भूपेंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि वह मजदूरी व गाजे बाजे का काम करता था। उसे काफी कर्ज भी था तथा वह मूल रूप से कपकोट के शामा क्षेत्र का था व यहां किराये पर रहता था। परंतु उसने पिछले कई माह से किराया तक नहीं दिया था। गरीब परिवार होने के कारण ग्रामीण गोविंद सिंह ने उसे पुराना मकान पर आश्रय दिया था। पुलिस के अनुसार जिस परिवार के शव मिले हैं उसके मुखिया नरेंद्र उर्फ भूपेंद्र के खिलाफ दस मार्च को ठगी का मुकदमा दर्ज था। उक्त युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर कुछ युवकों से धनराशि ऐंठी थी। जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज था तथा पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।जिस परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं उनका मुखिया भूपेंद्र का कोई पता नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *