Sun. Sep 22nd, 2024

ग्वांस गाँव में सरलीकरण यज्ञ का शुभारंभ

समाचार इंडिया। ऊखीमठ। क्रौंच पर्वत तीर्थ की तलहटी व पतित पावनी सुरगंगा नदी के किनारे बसे ग्वांस गाँव में नव निर्मित देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी मन्दिर में तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ का शुभारंभ वेद ऋचाओं के साथ शुरू हो गया है। ग्वांस गाँव के कार्तिक स्वामी मन्दिर में पहली बार दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के आयोजन से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। विद्वान आचार्यों द्वारा हवन कुण्ड में अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों की आहूतियां डालकर विश्व समृद्धि की कामना की जा रही है। तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ में कल भव्य जल कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा। गुरूवार को ग्वास गाँव के पंचायत चौक से स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुनों व श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ भगवान कार्तिक स्वामी का प्रतीक चिह्न ( रूपछडी) नागखाल नव निर्मित मन्दिर के लिए रवाना हुए तथा भगवान कार्तिक स्वामी के प्रतीक चिह्न के मन्दिर परिसर पहुंचने पर वहाँ पूर्व से मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रो से भगवान कार्तिक स्वामी के प्रतीक चिह्न का भव्य स्वागत किया! ठीक 11 बजे स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुनों पर भगवान कार्तिक स्वामी नर रूप में अवतरित हुए तथा ग्रामीणों को तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के निर्विघ्नं सम्पन्न होने का आशीष दिया! दोपहर को विद्वान आचार्यों द्वारा भगवान कार्तिक स्वामी के नव निर्मित मन्दिर के सुधीकरण करने के बाद भगवान कार्तिक के निर्बाण लिंग को स्थापित करने के बाद हनुमान ध्वज स्थापना व वन देवियों की स्थापना के साथ ही तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ विधिवत शुभारंभ किया गया! विद्वान आचार्य सुधीर नौटियाल, संजय नौटियाल, गीता राम भटट्, सुखदेव नौटियाल के हवन कुंड में अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों की आहूतियां डालकर विश्व समृद्धि की कामना की जा रही है! इस अवसर पर रमेश नेगी द्वारा भक्तों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि भगवान कार्तिक स्वामी के नव निर्मित मन्दिर के निर्माण में लगभग एक वर्ष का समय लगा है।  ग्रामीणों सहित विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों के सहयोग से मन्दिर का निर्माण किया गया। नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक नेगी ने बताया कि केदारनाथ विधायक  शैलारानी रावत की के सहयोग से विधायक निधि से चार लाख रुपये की लागत से मन्दिर के चारों ओर सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य गतिमान है! इस मौके पर पूर्व प्रधान रघुवीर नेगी, वन पंचायत सरपंच बीरेंद्र सिंह नेगी,कार्तिकेय कीर्तन मण्डली अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, कोषाध्यक्ष,मुन्नी देवी, भीम सिंह नेगी, बचन सिंह नेगी, महेश सिंह नेगी, चैत सिंह नेगी, चैन सिंह नेगी, विपिन सिंह, प्रदीप सिंह, बलवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अनिल सिंह पृथ्वी सिंह नेगी, जय कैलाश नेगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु , विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

ऊखीमठ से लक्ष्मण सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *