Sun. Sep 22nd, 2024

मुख्यमंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा

जनमंच टुडे। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से  विधानसभाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। अधिकारी आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान करेंगे। विधायकों ने अपनी विधानसभा क्षेत्रों की जो समस्याएं रखी गई, अधिकारी उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।धामी ने  कहा विभाग कार्यों को एक दूसरे पर थोपे जाने के बजाय उनके सरलीकरण और समाधान पर विशेष ध्यान दें। दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक योजनाओं के अलग-अलग रोस्टर बनाएं। सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। मुख्यमंत्री घोषणाओं को पूर्ण करने में लेटलतीफी होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। राज्य में एक नई कार्य संस्कृति लागू करनी है। राज्य के पर्वतीय जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उनको निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। सडकों को गड्ढा मुक्त करने, वन भूमि हस्तांतरण कार्यो में भी तेजी लाएं।
इस दौरान  विधायकों ने सड़कों के निर्माण एवं सुधारीकरण, नहरों के मरम्मत, बाढ़ नियंत्रण से संबिधत कार्य, स्वास्थ व शिक्षा सुविधाओं को मजबूत करने, पर्यटक स्थलों के विकास एवं विधानसभा क्षेत्रों की अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *