धार्मिक यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू
उत्तराखण्ड हेराल्ड। बागेश्वर। दीनदयाल मातृ-पितृ योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को गंगोत्री धाम, बद्रीनाथ धाम, नानकमत्ता एवं रीठा-मीठा साहिब के अतिरिक्त कलियर शरीफ (हरिद्वार), ताडकेश्वर (पौडी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड गोलू (अल्मोड़ा), बैजनाथ (बागेश्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), महासू देवता हनोल (देहरादून), कालिका (पौडी) और ज्वाल्पा (पौड़ी) आदि धार्मिक स्थलों की नि:शुल्क यात्रायें करायी जाएंगी। जिले के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक 5 मार्च तक बी.पी.एल. कार्ड की छाया प्रति, आधार कार्ड एवं स्वास्थ सम्बन्धी प्रमाण के साथ पर्यटन विभाग में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क खान-पान एवं रात्रि विश्राम कि व्यवस्था गढ़वाल/कुमांऊ मण्डल विकास निगम द्वारा की जाएगी।