Sat. Sep 21st, 2024

एसपी को सौंपा ज्ञापन, आवाजाही पर रोक लगानी की मांग

logo

समाचार इंडिया। बागेश्वर।  बालीघाट में स्थायी पुलिस चौकी खोलने व ओवर लोड ट्रकों की आवाजाही पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने की मांग मुखर होने लगी है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ता मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा से मिले। उन्होंने एसपी से बालीघाट में स्थायी पुलिस चौकी बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां से रीमा, कपकोट तथा लाहुरघाटी को वाहन जाते हैं। रात के समय सन्नाटा रहने से शराब के नशे में लोग माहौल खराब कर रहे हैं। इसके अलावा रीमा मार्ग पर ओवर लोड ट्रक दौड़ रहे हैं। ओवरलोड के कारण सड़क भी बदहाल हो गए हैं। जिस काण दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर भगवत डसीला, भीम कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *