Sun. Jan 26th, 2025

कार्मिकों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

समाचार इंडिया। बागेश्वर। जिला मुख्यालय में संवाद वैलफेयर सोसायटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। विकासभवन सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विकास भवन के 132 अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर का शुभारंभ करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सोसायटी द्वारा बीते दिन करूली गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था जिसमें ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा उन्हें चिकित्साधिकारियों द्वारा परीक्षण के बाद निशुल्क दवाइयां दी गयी है। उन्होंने खुशी जताई कि स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में संवाद वैलफेयर सोसायटी निस्वार्थ भाव से बेहतर काम कर रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी पी जोशी ने कहा कि शिविर में दवाईयों की उपलब्धता और जरूरत का खास ध्यान रखा जा रहा है। संवाद वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक जयंत सिंह भाकुनी ने कहा कि सोसायटी का उददेश्य गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना है साथ ही शहरों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। सोसायटी के अध्यक्ष संतोष फुलारा ने कहा कि काम के दबाव में अधिकारी और कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण नहीं करा पाते, एसेे में विकास भवन के सभागार में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लाभकारी होगा। शिविर में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, तहसीलदार दीपिका आर्या, जिला कृषि विभाग कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष केसी मिश्रा सहित कई अधिकारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी।
शिविर का आयोजन आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा एजल पटेल, होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डा पंकज पंत, जिला चिकित्सालय बागेश्वर से डा रजनी, कांडा सीएचसी से डॉ पंकज पंचोली, राजेन्द्र प्रसाद, हरि प्रसाद, नीता फर्स्वाण, रीतू रावत, जय जोशी, दयाल, मनोज बलूनी, पैथोलॉजिस्ट गोविंद कठायत, डेंटल हाईजीनिस्ट पंकज बिष्ट, कांडा के सीएमओ दीपक आदि के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में संवाद वैलफेयर सोसायटी की उपाध्यक्ष मीनू तिवारी, कोषाध्यक्ष भूपेश मिश्रा, सह सचिव अंजू पांडे, सचिव भूपेश पंत, रमेश चन्द्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *