Fri. Sep 20th, 2024

कुण्ड – गुप्तकाशी मार्ग का सुधारीकरण का निर्माण कार्य शुरू

समाचार इंडिया। ऊखीमठ। गुप्तकाशी । ऊखीमठ। रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर 99 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से कुण्ड – गुप्तकाशी मोटर मार्ग का सुधारीकरण का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ। भूमि पूजन  में केदारनाथ घाटी के विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और  एन एच के अधिकारियों ने बढ़ – चढकर भागीदारी की। भूमि पूजन पर बतौर मुख्य अतिथि  केदारनाथ विधायक  शैलारानी रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार केदार घाटी के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य  25 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने की है । उन्होंने कहा कि 99 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से कुण्ड – गुप्तकाशी नेशनल हाईवे का सुधारीकरण व सेमी भैसारी गांवों के निचले हिस्से ट्रीटमेंट किया जाना है।उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। भाजपा जिला प्रभारी ऋषि कनवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार चारों धामों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है । बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य निवासी पोस्ती ने कहा कि केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार व केदारनाथ विधायक शैलारानी के अथक प्रयासों से नेशनल हाईवे के सुधारीकरण के लिए बड़ी धनराशि स्वीकृत हुई है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख केदार घाटी के चहुंमुखी विकास के लिए सभी को एक मंच में आना होगा। जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने कहा कि कुण्ड – गुप्तकाशी मोटर मार्ग का सुधारीकरण होने से स्थानीय जनता के साथ देश – विदेश में तीर्थ यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि केदार घाटी तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये है। एनएच के अधिशासी अभियन्ता राजवीर चौहान ने कहा कि यह निर्माण कार्य दो फेज में पूर्ण होगा। प्रथम फेस में 6 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण व जल निकास नालियों का निर्माण किया जायेगा । इस मौके कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत केदारनाथ देव प्रकाश सेमवाल, ऊखीमठ विजय राणा, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, कुवरी बर्त्वाल, रीना अग्रवाल, सुमन जमलोकी, मीना पुण्डीर, प्रेम सिंह नेगी, मदन सिंह रावत, किरन शुक्ला, विजय लक्ष्मी, विनोद देवशाली, हर्षवर्धन बेजवाल, बिक्रम सिंह नेगी, हरिहर रावत, राय सिंह राणा, इन्द्र सिंह बिष्ट, वेद प्रकाश जमलोकी, विपिन सेमवाल, प्रदीप राणा, कमल रावत, जयंती कुर्मांचली, महेन्द्र देवशावली, सन्तोष त्रिवेदी, गम्भीर बिष्ट, प्रेम सिंह सजवाण, दलवीर सिंह नेगी, नन्दन सिंह रावत, अनसूया भटट्, सतीश मैठाणी, मोहन राणा, दिनेश तिवारी, अरविन्द गोस्वामी अस्वनी कुमार, ओम प्रकाश सहित जनप्रतिनिधि व नेशनल हाईवे व भारत कन्टस्शन के अधिकारी मौजूद थे।

  • ऊखीमठ से लक्ष्मण सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *