सोमवती अमावस पर हरिद्वार शहर में भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक
समाचार इंडिया। हरिद्वार। सोमवती स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर ली गई है। इस दौरान शहर में आज शाम 4 बजे से 20 फरवरी रात 10 बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है।दिल्ली की तरफ NH 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जायेगा। वही नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले छोटी वाहनों को नजीबाबाद – चिडियापुर – श्यामपुर- चण्डीचौकी-चण्डीचौक, व बड़े वाहनों के लिए नजीबाबाद- चिडियापुर-श्यामपुर 4.2 डायवर्ट किया जायेगा।