Thu. Jan 23rd, 2025

नहाते समय गंगा में डूबे दो युवक, लापता

समाचार इंडिया। ऋषिकेश।हरिद्वार। मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत वशिष्ठ गुफा के पास रविवार को नहाते समय  एक टूरिस्ट गाइड गंगा में बह गया। सूचना पर राहत एवं बचाव दल ने उसकी तलाश की, लेकिन दल को सफलता नहीं मिली। उदार हरिद्वार ।के गंगा नहर में नहाने उतर दिल्ली का एक युवक भी गंगा की लहरों की चपेट में आकर भ गया। राहत एवं बचाव दल को उसका कोई पता नहीं चल पाया ह।युवक की तलाश जारी है।  रविवार  दोपहर को मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में वशिष्ठ गुफा के पास लखनऊ निवासी 23 वर्षीय टूरिस्ट गाइड ईशान(23) कुछ पर्यटकों को घुमाने के लिए  आया था। इसी दौरान पर्यटक गंगा किनारे घूमने लगे तो ईशान नहाने के लिए गंगा में उतर गया।  इसी दौरान उसका सन्तुलन बिगड़ गया और वह  गंगा की तेज लहरों में बहने लगा।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरत  कंट्रोल रूम को दी।   सूचना मिलते ही शिवपुरी पुलिस सबसे पहले मौके पर पहुंची। जिसके बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर आई। तत्काल एसडीआरएफ और जल पुलिस ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई  पता नहीं चला पाया है।  उध्रप हरिद्वार में नहाने गंगा नहर में उतरा छात्र लापता हो गया। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के पांच युवा घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। वह डामकोठी के पास ओमपुल घाट पर स्नान करने के लिए रुके। युवक आयुष पटवाल ने  अपने साथियों से नहाने की वीडियो बनाने को कहा और  पुल से  कूद गया।इस दौरान उसके दोस्त वीडियो बनाते रहे। लेकिन अचानक आयुष गंगा की लहरों में गायब हो गया। उसके दोस्तों ने तुरंत मामले की सूचना जल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश में अभियान चलाया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *