यातायात के नियमों को ताक पर रखने वालों पे कसा शिकंजा
समाचार इंडिया/पौड़ी/ जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत राजस्व विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गत दिवस सांय उप-जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह द्वारा कल देर सांय को श्रीनगर के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने पर 19 वाहनों का चालान किया। उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान बिना बीमा के 03, पीयूसीसी 05, लाइसेंस 02, बेक लाइट पर 01, साइड पर बिना डिस्प्ले पर 01, बिना पहाड़ी परमिट पर 01, पीछे का दरवाजा खुला रखने पर 01 व बिना हेलमेट पर 01 चालान किया गया। जबकि मोटर वाहन अधिनियम यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 4 वाहनों का 2 हजार का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि काटे गए चालानों में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने पर 01 वाहन का 01 हजार का चालान, शराब पीकर वाहन चलाने पर 02 वाहनों को सीज किया गया जबकि आदेशों की अवहेलना करने पर 02 वाहनों का चालान न्यायालय को भेजा गया है। साथ ही मौके पर ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, नशा करके वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।