शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
समाचार इंडिया। डेस्क। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। वहीं महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। महाशिवरात्रि स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने हरकी पैड़ी क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गयी थी।बम निरोधक दस्ते को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया था। सवेरे चार बजे ब्रह्मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। वीकेंड पर महाशिवरात्रि पर्व पड़ने के चलते दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। वीकेंड पर महाशिवरात्रि पर्व पड़ने के चलते दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर दान पुण्य किया। बाहर से आए श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोगों ने भी हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर गंगा स्नान किया।