शिविर लगाने के निर्देश
समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए तहसील स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। एनएससी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से संचालित एवं कल्याण कार्यक्रमों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के सर्वेक्षण तथा दिव्यांगता की पहचान किए जाने के लिए तत्परता से प्रभावी कदम उठाए जाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र तथा अन्य सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं जाए।
बैठक में बताया गया कि जिले में 5437 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत किए गए है तथा 4873 दिव्यांगजनो को पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है।