‘यु कनु रिस्ता’ 17 को होगी रिलीज
समाचार इंडिया। देहरादून। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ की कथावस्तु पर आधारित गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में फिल्म का टीजर लॉन्च किया।
धामी ने उम्मीद जताई कि फिल्म उत्तराखंड के परिवेश, संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को देश-विदेश में प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल ने बताया कि फिल्म 17 फरवरी को देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में रिलीज होगी। इसके बाद इसे उत्तराखंड और देशभर में प्रदर्शित किया जाएगा। बताया कि डॉ. निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ के कथानक पर बनी फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ एक शिक्षिका के एक असाध्य रोग से पीड़ित छात्रा के उपचार के लिए संघर्ष और सीमा पर शहीद एक परिवार की मार्मिक कहानी पर केंद्रित है। फ़िल्म को गणेश वीरान ने निर्देशित किया है। फिल्म में अभिनेता राजेश मालगुड़ी, राजेश नौगाईं, दिव्यांशी कुमोला, संजय चमोली आदि ने भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर कार्यकारी निर्माता डॉ. बेचैन कंडियाल, निर्देशक गणेश वीरान, अभिनेता राजेश मालगुड़ी, फिल्म कलाकार राजेश नौगांई, दिव्यांशी कुमोला, संजय चमोली, हिमालय विरासत न्यास की अध्यक्ष आश्ना नेगी, फिल्मकार अशोक चौहान, महेश भट्ट, सुभाष भट्ट, बालकृष्ण चमोली, अजय बिष्ट आदि मौजूद थे।