धामी मन्त्रिमण्डल ने स्टार्टअप नीति 2023 को मंजूरी दी
समाचार इंडिया। देहरादून। राज्य मंत्रिमंडल ने आगामी बजट सत्र भराड़ीसैण में कराने के साथ ही स्टार्टअप नीति 2023 को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव एस एस संधु ने बताया कि बजट सत्र 13 से 18 मार्च तक भराड़ीसैंण में होगा। उन्होंने कहा कि जोशीमठ क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों की भूमि, भवनों के मुआवजे और स्थायी विस्थापन के सम्बन्ध में प्रस्तावित नीति पर अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के भवनों को नुकसान हुआ है उनको लोक निर्माण विभाग के मूल्य के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा। व्यवसायिक भवनों के संबंध में दरें वही रहेंगी। इसमें 5 स्लैब बनेंगे और उनके अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवासीय भवनों के लिये तीन विकल्प तय किये गये हैं। श्री संधु ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल के दोनों निगमों के विलय को भी मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल खोलने पर भी सहमति जताई है। वही आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है। मुख्य सचिव ने कहा कि नैनी सैनी हवाई पटटी को वायुसेना को हस्तांतरित करने पर भी सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है।