Fri. Jan 24th, 2025

जनपद प्रभारी मंत्रीचंदन राम दास ने विकास कार्यों की जानकारी ली

logo

समाचार इंडिया । पिथौरागढ़। जनपद प्रभारी मंत्री चंदन राम दास द्वारा आज विकास भवन सभागार में वीसी के माध्यम से जनपद के विभिन्न विभागों की जिला योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा  मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अतिथि तक जिला योजना अंतर्गत कुल रुपया 5105.18 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 3804.18 लाख की धनराशि लगभग 72 % विभिन्न विकास कार्यों में ब्यय कर ली गई है। वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए  प्रभारी मंत्री  ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना अंतर्गत जो भी धनराशि अवशेष रह गई है आगामी मार्च तक उक्त धनराशि को शतप्रतिशत व्यय कर लिया जाए इस हेतु समस्त अधिकारी कार्यों में तेजी लाते हुए धनराशि को व्यय करना सुनिश्चित करें। वीसी में समीक्षा के दौरान जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी भी मंत्री  को दी गई । इसके अतिरिक्त पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी विस्तार पूर्वक जिला योजना की जानकारी मंत्री के सम्मुख रखी गई। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री द्वारा जिलाधिकारी से बेस चिकित्सालय, नैनी सैनी एयरपोर्ट , एस आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही जनपद के अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली गई जिस पर जिलाधिकारी ने  मंत्री  को विस्तार पूर्वक जनपद में संचालित विकासपरक कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में मंत्री  ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खंडों को जनपद की सड़को को गड्ढा मुक्त किए जाने, पेयजल विभाग को आगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए पेयजल व्यवस्था अभी से दुरुस्त रखे जाने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *