केदारनाथ दर्शन को इस बार टोकन सिस्टम
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। आगामी यात्राकाल में केदारनाथ धाम में एक घंटे में 1200 श्राद्घालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। इस बार टोकन के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। केदारनाथ में इस वर्ष बाबा के भक्तों को अपने आराध्य के दर्शनों के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रशासन व श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने धाम में भीड़ प्रबंधन और यात्रियों के घंटों लाइन में खड़े होने की समस्या को दूर करने के लिए टोकन व्यवस्था के लिए कार्य योजना बनाई है। इस बार धाम में पहुंचने वाले श्रद्घालुओं को टोकन दिए जाएंगे, जो एक-एक घंटे के स्लॉट के हिसाब से होंगे। इन टोकन में संख्या और दर्शन के लिए समय अंकित होगा। अधिकारियों के अनुसार, केदारनाथ में देश-विदेेेश से आने वाले भक्तों को आराध्य के दर्शन से आसानी से हो सके, इसके लिए एक घंटे में 1200 श्रद्धालुओं को दर्शन की योजना है।
बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ में यात्रा को व्यवस्थित और सुलभ बनाने के लिए इस बार टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है।