गुरुद्वारा के सेवादार की दिनदहाड़े हत्या
समाचार इंडिया। ऋषिकेश। तीर्थनगरी के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में लंगर को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने गुरुद्वारे के सेवक की पेचकस से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे में कपिल शाह पिछले कई सालों से सेवादार है। आज स दोपहर लगभग दो बजे लक्की सिंह पुत्र कर्नल सिंह शीशमझाडी गुरुद्वारे में आया। जब वह गुरुद्वारा में पहुंचा तो लंगर में खाना खत्म हो चुका था। इसी बात पर उसकी सेवक कपिल शाह से बहस हो गई। इसके बाद उसने अपने पास से पेचकश निकालकर सेवादार की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर फरार जो गया। अचानक हुए हमले से हर कोई भौचक्का रह गया। आसपास के लोग सेवादार को तुरंत संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां से डाक्टरो ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया, जहां जांच के बाद बिहार निवासी कपिल शाह पुत्र दुखी शाह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपित युवक के धरपकड़ के प्रयास में जुटी है