चैकडैम के लिए कार्ययोजना बनाएं
समाचार इंडिया।रुद्रप्रयाग। जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए बनाए जाने वाले चैकडैम के लिए तैयार की जाने वाली कार्ययोजना के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए शासन के निर्देशों के अनुपालन में चैकडैम तैयार किए जाने हैं जिसके लिए उन्होंने वन क्षेत्रांतर्गत जल स्रोतों के संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा स्थान चिन्हित करते हुए इसके लिए प्रभागीय वनाधिकारी को वन आच्छादित क्षेत्रों में चैकडैम निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर निर्माण कार्य की कार्यवाही वन विभाग द्वारा ही की जाएगी इसके लिए उन्होंने शीघ्र ही वन आच्छादित क्षेत्रों में चैकडैम बनाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए इसकी जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जनपद के वन आच्छादित क्षेत्रों को छोड़कर सभी विकास खंडों में जल स्रोतों के संरक्षण के लिए चैकडैम निर्माण कार्य की कार्ययोजना सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, ग्राम्य विकास, जलागम, पंचायती राज एवं पेयजल विभाग द्वारा की जाएगी जिसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनपद में सभी विकास खंडों में सर्वेक्षण करते हुए जल स्रोतों के संरक्षण के लिए बनाए जाने वाले चैकडैमों की कार्ययोजना यथाशीघ्र उपलबध कराने के निर्देश दिए ताकि कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी शासन को प्रेषित की जा सके इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता से आपसी समन्वय के साथ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई एवं लघु सिंचाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई हेतु नहरों के हैड पर भी चैकडैम बनाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता सिंचाई रुद्रप्रयाग पीएस बिष्ट, केदारनाथ राजेश नौटियाल, लघु सिंचाई दीपांकर भारती, जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।