महिला और बच्ची का शव मिला
समाचार इंडिया। बागेश्वर। सोमवार को बागेश्वर जिले के कत्यूर घाटी में एक महिला और एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर को ग्रामीणों ने पिंगलों के हैगाड़ गधेरे में चाकू से गोदा और पत्थरों से कुचला महिला का शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बैजनाथ पुलिस को दी। सूचना पर बैजनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। अज्ञात महिला का शव बरामद होने के कुछ घण्टों के बाद ही एक बच्ची का शव भी ग्रामीणों ने खेत पर पड़ा मिला। पुलिस को मौके पर एक चाकू भी मिला। पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक चाकू भी बरामद किया।