Thu. Jan 23rd, 2025

पटवारियों, कानूनगो को प्रशिक्षित करें

logo

समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित डिजिटल कृषि योजना से आच्छादित एग्रो स्टेक कार्यक्रम में फसल बीमा, पीएम किसान व फार्मर डायरेक्टरी रजिस्ट्री (कृषकों का समेकित डेटाबेस) तैयार किए जाने के लिए जिले में खतौनी के पुनरीक्षण अद्यतन प्रक्रिया अंतर्गत खतौनी में खातेदारों सह खातेदारों के गाटों के क्षेत्रफल में अंश हिस्से के क्षेत्रफल का निर्धारण किए जाने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों की महत्वपूर्ण बैठक ली। एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने खतौनी के पुनरीक्षण अद्यतन प्रक्रिया के शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अंतर्गत समस्त कार्यों को तय समय के भीतर त्रुटि रहित पूरा करने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि इस हेतु पटवारियों एवं कानूनगो को भी प्रशिक्षित किया जाए ताकि समयबद्धता के साथ कार्यों में तेजी लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *