Fri. Sep 20th, 2024

खिताब के लिए भिड़ेगी देहरादून की टीम

समाचार इंडिया। हल्द्वानी। राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी खेल विभाग के तत्वाधान में रसिका सिद्दीकी जिला क्रीड़ा अधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व मैं प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है आज तीसरे दिन के मैच जो खेले गए। जिससे देहरादून वर्सेस काशीपुर जिसमें देहरादून 5 –0 से ,) ( हरिद्वार वर्सेस स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून 6–0से,) (हल्द्वानी वर्सेस देहरादून जिसमें देहरादून 3–0 से)गोलो से उक्त टीमें विजेता रही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया दर्शकों ने खिलाड़ियों का तालियों से उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों में जोश भरा आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि पृथ्वी पाल सिंह रावत वरिष्ठ खिलाड़ी एवं लोकेश नेगी अंतरराष्ट्रीय के खिलाड़ संयुक्त रूप से थे दूसरे मैच के मुख्य अतिथि विनोद वर्मा सहायक निदेशक खेल थे श्री वरुण बेलवाल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी समारोह मैं किशोर बाफिला, जगत सिंह, तिलोक जीना क्रिकेट कोच श्रीमती जानकी कार्की एवं बबीता बिष्ट उप क्रीड़ा अधिकारी, किशोर पाल व गौरव खोलिया फुटबॉल कोच, , समस्त पत्रकार मीडिया बंधु ,स्टेडियम स्टॉप ,खेल प्रेमी जनता व खिलाड़ी आदि उपस्थित थे टूर्नामेंट पर्यवेक्षक श्री जुबेर अहमद प्रतियोगिता में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए नजर बनाए हुए हैं आज 3 मैच के अंपायर रेेफरी भानु अग्रवाल व विकास पंत , गोविंद लटवाल व महेश्वर नेगी, सौरभ पटवाल व , दीपक मेहरा टेक्निकल में त्रिभुवन  दिव्यांश गंगवार, श्री वरुण बेलवाल उप कीड़ा अधिकारी ने यह भी बताया कि कल दोपहर 11:00:बजे से फाइनल मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून वर्सेस जिला देहरादून के मध्य मैैच खेला जाएगाu फाइनल मैच के मुख्य अतिथि माननीय आईजी निलेश आनंद जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा दोनों टीमें ग्राउंड में समय से पहुंचना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *