Fri. Jan 24th, 2025

राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी बना उत्तराखंड मुक्त विवि का अध्ययन केंद्र

समाचार इंडिया। ऊखीमठ। राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय  हल्द्वानी ने अध्ययन केन्द्र  बनाया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी. एस. जंगवाण ने बताया कि महाविद्यालय को मुक्त विवि. के अध्ययन केन्द्र के रूप में स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को स्नातक स्तर पर बी. ए. (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र व अर्थशास्त्र ), बी. कॉम, और बी. सी. ए. (BCA), स्नात्तकोत्तर स्तर पर एम. ए. (हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र व अर्थशास्त्र )तथा Certificate Course स्तर पर Certificate Course in Development Studies पाठ्यक्रमों की स्वीकृति मिली है। इच्छुक प्रवेशार्थी प्रवेश के लिए मुक्त विवि की वेबसाइट -www.uou.ac.in से online addmision लिंक में जाकर पौड़ी रीजन के अध्ययन केन्द्र code – 14052, SGM Govt Degree College Guptakashi में प्रवेश ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि अध्ययन केन्द्र की स्थापना से केदारघाटी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के उन्नयन, उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित, विभिन्न परिस्थितियों के कारण स्नातक और स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम को पूर्ण न करने, सेवारत कार्मिकों को उनके शैक्षिक अभिवृद्धि करने और संस्थागत रूप से न पढ़ सकने वाले छात्र और कार्मिक अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकेंगे। महाविद्यालय के अध्ययन केन्द्र में डाक्टर गणेश भागवत को समन्वयक तथा डा चिंतामणि को सहायक समन्वयक बनाया गया है। केन्द्र समन्वयक ने बताया कि मुक्त विवि में प्रवेश  सम्बंधित जानकारी महाविद्यालय के अध्ययन केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं । मुक्त विवि के अध्ययन केन्द्र की स्थापना पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्थानीय जनमानस और जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

ऊखीमठ से लक्ष्मण सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *