अध्ययन के लिए समिति का गठन
समाचार इंडिया। पौड़ी। पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज रेल लाइन परियोजना की निर्माणाधीन टनल के समीप स्थित गांवों में आये मकानों की दरारों के कारणों के अध्ययन के लिए समिति का गठन किया है। समिति 10 और 11 फरवरी को तहसील पौड़ी के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम सौड़ व तहसील श्रीनगर के अन्तर्गत स्थान खन्दूखाल और 12 से 15 फरवरी पुराना श्रीनगर, कोठड़, श्रीकोट गंगानाली, स्वीत, दिखोल्यूॅ, डुंगरीपंथ, पंथ लग्गा डुंगरीपंथ, बागवान लग्गा चोपड़ा और ग्राम ढामक में संयुक्त निरीक्षण करेगी।