Fri. Jan 24th, 2025

सबसे बड़ी बाखली को पुर्नजीवित करने को लेकर बैठक

logo

समाचार इंडिया । नैनीताल। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने दिन मंगलवार को विडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्यालए जिला विकास पर्यटन अधिकारीए स्थानीय ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों एवं आरोही संस्था के निदेशक के साथ कुमाऊँ की सबसे बड़ी बाखली ग्राम कुमाटी ब्लाॅक रामगढ़ को पुर्नजीवित करने को लेकर बैठक की । पर्यटन सचिव ने कहा कि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा और गाॅव के पलायन को रोकने के लिए हरसम्भव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग से इन स्थानों का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही क्राफ्ट म्यूजियमए ओपन थिएटरए ट्रैक रूटए स्थानीय फूड और सांस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शासन ने शुरुआती स्तर से 50 लाख रूपये निर्गत करने के आदेश दिये गये हैं। बताया कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की सबसे बड़ी बाखली नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के कुमाटी गांव में है। पारंपरिक रूप से मिट्टी और पत्थरों से बने इन घरों को दूर से देखने पर रेलगाड़ी का प्रतिबिंब बनता है। विडियों काॅफ्रेंसिंग के दौरान जिला विकास पर्यटन अधिकारी ब्रिजेन्द्र पाण्डेए पीएस मनरालए प्रकाश कपिलए गोपाल दत्त जोशी, तारा दत्त जोशीए प्रमोद कुमारए डाॅ पंकजए कवि कुमार के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *