मकान में भीषण आग,सामान जलकर राख
समाचार इंडिया। अल्मोड़ा। काफलीखान क्षेत्र में काफली गांव के मगरों तोक में एक मकान में भीषण आग लग गयी। आग से मकान के अन्दर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। धौलादेवी विकासखंड के काफली गांव में एक मकान में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। मंगलवार दोपहर गांव के चन्दन राम पुत्र भौन राम के मकान में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से घर के अन्दर रखा फोटोग्राफी का सामान, कैमरा, फर्नीचर, सोफा, दरवाजे, खिड़कियां, अलमारी समेत सारा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने के समय घर के सभी सदस्य बाहर गये थे। मकान मालिक चन्दन राम अपनी दुकान और बच्चे स्कूल गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने घर से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने मकान मालिक चन्दन राम को फोन से सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू किया। लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सामान जल कर राख हो गया । चंदन राम के अनुसार 3 लाख से अधिक मूल्य का सामान राख हो गया।