ई-ऑफिस से कार्य करने का प्रमाण पत्र देना होगा
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभागीय अधिकारियों में दर्ज होने वाली जन शिकायतों और आवेदन पत्रों का निस्तारण ई-ऑफिस के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। आगामी 1 अप्रैल से जिले में ई-ऑफिस विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा, जिससे कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी। जिलाधिकारी ने बताया जिले में विभागीय स्तर पर होने वाले सभी पत्राचार व पत्रावलियों का सांचालन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को देना होगा। अगर, जन कार्यालयों के द्वारा तय तिथि से कार्य शुरू नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों का मार्च माह का वेतन आहरित नहीं होगा।