Fri. Sep 20th, 2024

जोशीमठ में कल से खुलेंगे स्कूल

logo

समाचार इंडिया ।  चमोली। जोशीमठ नगर में शीतकालीन अवकाश के बाद कल से विद्यालय खुलेंगे। जबकि नगर क्षेत्र में भू.धंसाव से 3 विद्यालय भवन खतरे के जद में हैं। जबकि कुछ विद्यालयों में जहां राहत शिविरि बनाये गये हैं। वहीं कुछ विद्यालयों में राहत कार्य में जुटी एसडीआरएफए एनडीआरएफ और पुलिस के जवानों की आवासीय व्यवस्था की गई है। जिसे देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने जहां विद्यालयों के सुचारु संचालन के लिये खतरे की जद में आये विद्यालयों का संचालन अन्यत्र करने की योजना बनाई है।
जोशीमठ नगर में वर्तमान में 28 सरकारीए अर्द्धसरकारी व निजी विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। जोशीमठ ब्लाॅक में अत्याधिक ठंड और बर्फवारी के चलते यहंा जनवरी माह में विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश रहता है। ऐसे में नगर में भू.धंसाव के बाद जीआईसीए जीजीआईसीए पैनी स्कूल में एसडीआरएफए एनडीआरएफ और पुलिस के जवानों की आवासीय व्यवस्था करवाई गई। वहीं संस्कृत विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय सिंहधार में आपदा प्रभावितों की आवासीय व्यवस्था करवाई गई है। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में हुए भू.धंसाव प्राथमिक विद्यायल मारवाड़ीए जूनियर हाईस्कूल मारवाड़ी व विद्या मंदिर के भवन प्रभावित हो गये हैं। ऐेसे में अब बुधवार से खुल रहे स्कूलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मारवाड़ी व जूनियर हाईस्कूल मारवाड़ी के संचालन के लिये जहां मारवडी में निजी भवन की व्यवस्था की गई है। वहीं विद्या मंदिर के संचालन संस्कृत महाविद्यालय के भवन पर व्यवस्था बनाई गई है। जबकि आवासीय व्यवस्था के लिये उपयोग किये जा रहे विद्यालय भवनों को प्रशासन की ओर से खाली करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *