ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले स्थानों में हुई बारिश
समाचार इंडिया। देहरादून। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते देहरादून , हरिद्वार, उधमसिंह नगर जिलों में बारिश हुई, जबकि पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही। बारिश और बर्फबारी से पूरा प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ , हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीती, माणा, केदारनाथ, गंगोत्री, मुखबा, रुद्रनाथ के साथ ही बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा के हिमालयी क्षेत्रों में देर रात से बर्फबारी हो रही है। वही निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे कई स्थान पर अवरुद्ध हो गया है। सम्बन्धित विभाग राजमार्ग से बर्फ को हटा कर यातायात सुचारू करने में जुटा हुआ है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।