शिकायतों के निस्तारण करने के दिए निर्देश
समाचार इंडिया/बागेश्वर। जनता दरबार में पानी, बिजली, सड़क, रास्ते, स्वास्थ्य आदि मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे। जिलाधिकारी ने 25 शिकायतें सुनी और नौ का समाधान किया गया। अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना अधिकारियों का दायित्व है। लोग छोटी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। जिसमें उनका धन और समय बर्बाद हो रहा है। अधिकारी दर्ज समस्याओं का रिकार्ड रखें। उन पर कार्रवाई करें। काफलीगैर के मोहन सिंह ने बताया कि 500 मीटर सड़क नहीं बन सकी है। मनरेगा के कार्य पूरे नहीं हो सके हैं। कांडाधार के सुरेश पांडे ने सीसी मार्ग, मेहनरबूंगा के देवीदत्त पांडे ने सड़क निर्माण से आवासीय भवन में दरार पड़ने की शिकायत की। राजेंद्र सिंह वाहनों में सीनियर सीटिजन और महिलाओं के लिए सीट रिजर्व कराने की मांग की। पुंगरघाटी में जन औषधी केंद्र की स्थापना करने, मंडलसेरा के लोगों ने अतिक्रमण हटाने, बंद नालियों को खोलने, सविता नगरकोटी ने सुखोला क्षेत्र में जर्जर विद्युत पोल व झूलते तारों से खतरा बताया।