बालिकाओं के लिए आयोजित किया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
समाचार इंडिया/बागेश्वर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिलाओं के लिए फोरेस्ट गार्ड,पटवारी भर्ती,अग्निवीर भर्ती,पुलिस भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम। बालिकाओं के क्षमता निर्माण के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालिकाओं को तैयारी करायी जाएगी। 25 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम बागेश्वर ,कपकोट एवं गरुड़ में 50-50 बालिकाओं के लिए आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बालिकाएं जीवन चन्द्र पाण्डे (प्रशिक्षक) 9012143847 को संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन के लिए उपरोक्त परीक्षाओ में किए गए आवेदन के आधार पर ही किया जायेगा। बालिकाओं को फोरेस्ट गार्ड,पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन किये जाने का प्रमाण रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य बालिकाओं को रिक्त स्थान होने की दशा में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रजिस्टर्ड किया जायेगा। 18 से 22 आयु वर्ग की बालिकायें रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।