629 प्रभावितों को वितरित की राहत धनराशि
समाचार इंडिया/चमोली। जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। अभी तक 863 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई है। इनमें सें 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है। जेपी परिसर जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर वर्तमान में 170 एलपीएम हो गया है। प्रभावित परिवारों को अग्रिम राहत के तौर पर क्षतिग्रस्त भवनों, विशेष पुनर्वास पैकेज, सामान ढुलाई व तात्कालिक आवश्यकताओं एकमुश्त विशेष ग्रांट और घरेलू सामग्री क्रय हेतु 629 प्रभावितों क़ो 418.77 लाख की राहत धनराशि वितरित की गई है। आपदा प्रभावित 248 परिवारों के 900 सदस्य अभी राहत शिविरों में है। राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रभावित 41 परिवार रिश्तेदारों या किराए के घरों में शिफ्ट हो गए हैं। प्रभावित लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया की जा रही है। वर्तमान तक 1252 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में 109 मवेशियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही 200 चारा बैग वितरित किए गए है।