Sat. Sep 21st, 2024

होमस्टे को एक ही आकार व शैली में बनाएं

समाचार इंडिया।पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शनिवार देर शाम लक्ष्मणझूला के अंतर्गत गंगाभोगपुर मल्ला गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनसे वार्ता की। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को होमस्टे योजना से जुड़कर पर्यटन के क्षेत्र में अपनी आजीविका मजबूत करने को कहा। उन्होंने कहा कि गंगाभोगपुर गांव सुंदर स्थान पर बसा हुआ है जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, कहा कि यहां पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए प्रशासन के सहयोग से स्थानीय लोगों को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत गंगाभोगपुर मल्ला गांव पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्यायें सुनी। कहा कि ग्रामीणों को दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे तथा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए जिससे ग्रामीण आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। कहा कि इस क्षेत्र में होमस्टे को एक ही आकार व शैली में बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गंगाभोगपुर जैसे स्थलों पर पर्यटकों का हर दिन आना जाना लगा रहता है। होमस्टे बनने से पर्यटको की संख्या में भी वृद्धि होगी जिससे स्थानीय लोगों का रोजगार बढेगा। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने तथा योजना से संबंधित फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो समस्याएं ग्रामीणों द्वारा अवगत कराई गयी उसका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *