Fri. Sep 20th, 2024

अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की ब्रीफिंग

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान है जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने आज अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को ऋषिकुल आडिटोरियम में मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व के लिए ब्रीफिंग में बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। विनय शंकर पाण्डेय ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उसी को दृष्टिगत रखते हुये हमें अपनी पूरी व्यवस्थायें चुस्त व दुरूस्त रखनी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां भी जिस किसी अधिकारी की तैनाती की गयी है, वे पहले से पहुंचकर अपने तैनाती स्थल से अच्छी तरह वाकिब हो जायें। उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था का जिक्र करते हुये कहा कि अधिकारी तैनाती स्थल के आसपास पूरी चैकसी बरतें तथा कहीं से भी अगर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका होती है, तो उसकी सूचना तुरन्त उच्चाधिकारियों को देना सुनिश्चित करें ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ब्रीफिंग में संवेदनशीलता का जिक्र करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्राउड कण्ट्रोल, ट्रैफिक कण्ट्रोल के अतिरिक्त आपको सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना है तथा संदिग्ध वस्तुओं तथा गतिविधियों पर क़ड़ी नजर रखें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि चाहे हाईवे हों, निकासी प्वाइण्ट हों या स्नान घाट कहीं पर भी अधिक क्राउड की स्थिति नहीं बननी चाहिये तथा स्नान घाटों में ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि एक स्थान पर अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा न होने पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *