Fri. Sep 20th, 2024

गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें कार्य

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। सड़क सुरक्षा की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में आयोजित हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मार्गो पर कार्य करने की जरूरत है उनके प्रपोजल 5 जनवरी के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, जिससे वहां समय पर कार्य पूर्ण किया जा सकेगा। शनिवार को आयोजित सड़क सुरक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि जहां-जहां मार्ग पर कार्य होना है वहां गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के समस्त डीविजन, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजामार्ग के अधिकारियों को जिन मार्गो पर सुधारीकरण का कार्य होना है उनके प्रपोजल जल्द तैयार करने के निर्देश दिये। कहा कि ऐसे मार्ग जहां अंधे मोड़, संकरा मार्ग, कै्रश बेरियर, साईनेज बोर्ड सहित अन्य कार्य करने की आवश्यकता है उन मार्गो का प्रपोजल तैयार करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी से जनपद के पुलों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि जिन पुलों पर कार्य होना है उसपर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने देवप्रयाग पुल व बड़खोलू पुल का कार्य पूर्ण होने तक लोगों का आवगमन के लिए ट्राली लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, आरटीओ अनिता चंद, सहायक अभियंता लोनिवि रवि कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *