Sat. Sep 21st, 2024

धूमधाम से मनाया शताब्दी समारोह

logo

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धनपुर पट्टी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा का शताब्दी वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भीप्रस्तुत किए।
शताब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा का शताब्दी समारोह क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। कहा कि वर्ष 1922 में स्थापित विद्यालय उत्तराखंड के गिनती के स्कूलों में एक है। उन्होंने विद्यालय की चारदीवारी के लिए पांच लाख रुपये खनन न्यास व दो लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। कहा कि स्कूल में छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही यहां शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी।
समारोह में अति विशिष्ठ अतिथि अगस्त्यमुनि की ब्लॉक प्रमुख वि‌जया देवी ने कहा कि गांवों में हो रहे पलायन से जहां कई शिक्षण संस्थान प्रतिवर्ष बंद हो रहे हैं। वहां, प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा सभी के लिए प्रेरणा है। विशिष्ठ अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी व डायट के प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी ने कहा कि रतूड़ा प्राथमिक विद्यालय हम सबके लिए प्रेरणा है। कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र के लोगों की शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की समस्याओं के निस्तारण के लिए यथाशीघ्र प्रयास किए जाएंगे। साथ ही यहां सहायक शिक्षक की तैनाती जल्द से जल्द की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्म सिंह रौथाण ने अतिथियों का आभार व्यक्त करे हुए कहा कि यह उनके लिए निजी सम्मान व गौरव है कि वह इस विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने विद्यालय की प्रगति आख्या भी प्रस्तुत की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *