Sat. Sep 21st, 2024

रंगारंग सांस्कृतिक और पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगित के साथ बाल मेला सम्पन्न

logo

समाचार इंडिया/बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि बाल मेले बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक मंच है। जिससे बच्चों की प्रतिभा तो निखरती ही है साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। पाल कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में वार्षिक बाल मेले शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित कर रही थी। कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल में बाल मेला रंगारंग सांस्कृतिक एवं पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगित के साथ सम्पन्न हो गयी। बाल मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले के विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर गजेंद्र सिंह सौन, नगरपालिका बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि बाल मेले बच्चों के हौसलों का मंच है। जिन्हें अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने रंगारंग कुमाउँनी, गढ़वाली, राजस्थानी, हरयाणवी, नेपाली गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें भट्ट के दुबके, गहत के दुबके, गहत की ठटवाणी, बड़ी की सब्जी, पालक का कापा, झुंगरे की खीर, चुवे के लड्डू, मडुवे, चावल, चने की रोटी, आलू गेठी के गुटके आदि का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एक लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। बाल मेले में प्रधानाचार्य डॉ आशा तिवारी, कंट्री वाइड एडुकेशन सोसायटी के कोषाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीटीए अध्यक्ष कैलाश अंडोला व संचालन रेनू व महेश पांडेय ने किया। इस मौके पर सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, अपर्णा कांडपाल कमलेश उपाध्याय, राखी राज, गौरव पंत , डॉ भगवती धपोला, डॉ बीसी तिवारी,तथा विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण नयाल ,नवीन धामी ,सचिन बिष्ट ,हिमांशु चौबे, ममता रावल, प्रकाश धपोला, मोहन कुंवर, चंपा पांडे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *