Sat. Sep 21st, 2024

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कलेण्डर जारी किया

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया गया है।  अभ्यर्थियों की सुविधार्थ परीक्षा कलेण्डर को आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है। वार्षिक परीक्षा कलेण्डर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ राकेश कुमार ने कहा कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कलेण्डर में शामिल किया गया है। डॉ कुमार ने कहा कि आरक्षण से सम्बन्धित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण के लिए प्रत्यावर्तित अधियाचनों को संशोधित किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कलेण्डर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है, ताकि परीक्षाओं की तिथियाँ आपस में Clash न हों। डॉ राकेश कुमार द्वारा इस अवसर पर यह दृढ संकल्प भी दोहराया है कि उपर्युक्त परीक्षा कलेण्डर के अनुसार ही समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *