Sat. Sep 21st, 2024

स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 से जुड़े दिशा निर्देश जारी किये

समाचार इंडिया। देहरादून।  सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोविड-19 से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होने कहा कि वि कई देशों में कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। कोविड-19 महामारी अभी भी दुनिया भर में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है। कोविड- 19 वायरस के स्वरूप में निरंतर परिवर्तन होता रहता है एवं समय-समय पर नये वैरियंट एक जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित होते रहते हैं, अत: मौजूदा वेरिएंट की निगरानी करना महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में कोविड-19 के संदिग्ध और पुश्ट मामलों को शीघ्र चिह्नित करने, आईसोलेशन, परीक्षण एवं प्रबंधन हेतु भारत सरकार द्वारा जून 2022 में जारी की गाईडलाईन के अनुरूप सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने अपने जनपदों में कोविड-19 वैरिएंट सम्बंधित बचाव एवं नियंत्रण की तैयारी करना सुनिश्चित करें। साथ ही आम जन से भी यह अपील की है कि किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है और समय-समय पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *