Sat. Sep 21st, 2024

एयरटेल ने टेक महिंद्रा के साथ किया समझौता

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा समाधान प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (एयरटेल) और टेक महिन्द्रा, जोकि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग व बिजनेस री-इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस के अग्रणी प्रदाता हैं, ने आज एक अहम साझेदारी का ऐलान किया जिसके तहत उन्होंने 5जी फॉर एंटरप्राइज सॉल्यूशन को महिंद्रा की चाकन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में लागू किया है, जो भारत की पहली 5जी युक्त ऑटो मैन्युफैक्चरिंग इकाई होगी। व्यापार के लिए 5जी समाधान ने चालक की नेटवर्क कनेक्टिविटी को काफी बेहतर किया है जिससे सॉफ्टवेयर फ्लैशिंग की गति में सुधार हुआ है। अत्यधिक तेज गति और बेहद कम लैटेंसी से अब मैनेजरों के लिए यह मुमकिन हुआ है कि एक साथ कई सॉफ्टवेयर फ्लैशिंग सत्र ले सकते हैं जिससे किसी काम की प्रक्रिया पूरी करने में कम समय लगता है। इसके अलावा कम्प्यूटर आधारित निरीक्षण अब पूरी तरह स्वचालित हो गया है जिससे पेंट क्वालिटी बेहतर हुई है। एयरटेल भारत में 5 जी लगाने का काम आगे बढ़ाने में लगा है। इस साझीदारी के बारे में बताते हुए एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर व सीईओ अजय चितकारा ने कहा कि हमारा उद्यम के लिए 5 जी’ समाधान देश में मैन्यूफैक्चरिंग के कामों को बदल देगा। हम टेक महिन्द्रा और महिन्द्रा ऑटो के साथ साझीदारी करके बहुत खुश हैं ताकि यह बदलाव दिखा सकें। हमने चाकन मैन्यूफैक्चरिंग ईकाई को भारत की पहली 5जी युक्त ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग इकाई बनाया है। टेक महिन्द्रा के संचार, मीडिया व मनोरंजन व्यापार इकाई के अध्यक्ष और नेटवर्क सर्विसेज के सीईओ मनीष व्यास ने कहा 5जी की शुरुआत ने इंटरनेट की दुनिया में क्रांति ला दी है जिससे कनेक्टिविटी, संचार और सहयोग का नया युग शुरू हुआ है। एयरटेल से हमारी साझेदारी का मकसद डिजिटल सुविधा युक्त नए युग के मंच और समाधान के जरिए उपभोक्ता अनुभव को बेहतर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *