Sat. Sep 21st, 2024

टीचर की पिटाई से बच्चे की मौत

logo

समाचार इंडिया। रुड़की। रुड़की में  कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से बुरी तरह से पिटाई कर दी। छात्र को  अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान गत देर रात को बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की खबर के बाद आक्रोशित लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। इस दौरान मौका पाकर आरोपित शिक्षक स्कूल से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को  समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे हंगामा करते रहे। हरिद्वार जिले के रुड़की में स्‍कूल प्रबंधक ने कक्षा तीन के एक बच्‍चे की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर आक्रोशित अभिभावक स्‍कूल पहुंचे और जमकर हंगामा शुरु कर दिया। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक यानि शिक्षक पर आरोप लगाया है, कि उनके द्वारा पीटने पर ही बच्चे की मौत हुई है। दरअसल भगवानपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित रहमान इंटर कॉलेज में कक्षा तीन के बच्चे अली की पिटाई करने के मामले में बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। 10 दिसंबर को स्कूल के प्रबंधक शिक्षक ने अली की पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। पहले तो उसका इलाज भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में चला और बाद में उसको हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया था। मंगलवार देर रात उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस स्कूल में है और इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *