Sat. Sep 21st, 2024

लम्बित शिकायतों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में अपणि सरकार पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। समीक्षा के दौरान पोर्टल पर लम्बित अधिकांश शिकायतें जिला पंचायतराज व राजस्व विभाग से सम्बन्धित थी। मंगलवार को आयोजित अपणि सरकार पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा बैठक में विकास खण्ड थलीसैण की ग्रामसभा कनाकोट, विकासखण्ड एकेश्वर की ग्रामसभा मासौ थपलियाल, पुसोली, मासौं, गुराड़ तल्ला, पबोली व मार्दा व विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत ग्रामसभा जोग्ड़ी के ग्रा0पं0वि अधिकारियों द्वारा जन्म, मृत्यु सहित अन्य पंजीकरण प्रमाण पत्रों को अपणि सरकार र्पोटल पर अधिक समय तक लम्बित रखने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गयी। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण लतब करते हुए उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्ठि देना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सेवा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न प्रमाण पत्रों को निर्धारित समयावधि में निर्गत नहीं करने यथा लम्बित रखने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने ईडीएम को निर्देश दिये कि अपणि सरकार र्पोटल पर लोगो को दी जा रही विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा सेवाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *