Sat. Sep 21st, 2024

आजाद को मिला चन्द्रकीर्ति सम्मान

समाचार इंडिया/देहरादून। मंदाकिनी धाटी में जनसरोकारों को समर्पित पत्रकार स्व चन्द्रप्रकाश भट्ट के 62 वें जन्म दिन पर उनकी स्मृति में आयोजित 19 वें स्मृति समारोह में दमदार आवाज और बेबाक पत्रकारिता के लिए मशहूर युवा पत्रकार कुलदीप राणा आजाद को इस वर्ष का चन्द्रकीर्ति सम्मान दिया गया। आयोजन समिति ने उन्हें शॉल औढ़ाकर स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रकार चन्द्रप्रकाश भट्ट को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग जनपद में पत्रकारिता के पितामह वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी ने कहा कि पत्रकार चन्द्रप्रकाश भट्ट ने ऐसे समय में पत्रकारिता को नया आयाम दिया जब आज की भांति संचार के साधन नही थे। वो एक निर्भीक, समर्पित तथा हर समस्या को बेबाकी से उजागर करने वाले पत्रकार थे। उनकी कलम की ताकत आज भी मन्दाकिनी घाटी में जीवित है। विशिष्ट अतिथि मन्दाकिनी शरदोत्सव समिति के महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने कहा कि चन्द्रप्रकाश भट्ट न केवल सामाजिक सरोकारों में अग्रणीय रहे बल्कि महाविद्यालय की छात्र राजनीति में भी उनका दखल रहता था। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय तैयार रहते थे। इसलिए युवा उन्हें अपना आदर्श भी मानते थे। वहीं सम्मानित होने वाले युवा पत्रकार कुलदीप राणा ने कहा कि यह सम्मान मिलना उनके लिए गौरव के क्षण हैं। इसके साथ ही अब उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं ने कहा कि मन्दाकिनी घाटी में दबे कुचले लोगों तथा पिछड़े क्षेत्र के ग्रामीणों को खुशहाल तथा शक्ति सम्पन्न बनाने में अपनी सारी ऊर्जा लगाने वाले चन्द्रप्रकाश भट्ट ग्रामीण पत्रकारिता के पुरोधा रहे। आज आवश्यकता है चन्द्रप्रकाश जैसे जनपक्षीय पत्रकारों की जो समाज की समस्याओं के समाधान के लिए जी जान से जुटें। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल ने चन्द्रप्रकाश भट्ट से जुड़़े संस्मरणों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के आयोजक स्व0 चन्द्रप्रकाश भट्ट के ज्येष्ठ पुत्र हिमाशु भट्ट ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं रंगकर्मी गिरीश बेंजवाल ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिका दमयन्ती भट्ट एवं गुगली के पूर्व प्रधान विशाल बिष्ट ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हमारी संस्कृति हमारी पहचान विषय पर तीन कक्षा वर्गों में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 6-8 कक्षा वर्ग में ब्लूमिंग बड्स की अक्षिता प्रथम, राइजिंग ईरा की शालिनी एवं चिल्ड्रन एकेडमी की रागनी द्वितीय तथा रोज माउण्ट की शिवानी तृतीय स्थान पर रही। 9-12 कक्षा वर्ग में राबाइका की नेहा मलासी प्रथम, चिल्ड्रन एकेडमी की शैलजा द्वितीय तथा गौरी मेमोरियल के आयन खान तृतीय स्थान पर रहे। स्नातक वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष के नवीन पंवार प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की दीक्षा द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष की राखी तृतीय स्थान पर रही। जिन्हें अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर सीएचसी की होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गीता गोरखा, भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, छात्र संध के पूर्व अध्यक्ष लवकुश भट्ट, ललित मोहन भट्ट, चन्द्रशेखर बेंजवाल, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी सहित कई छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।

केदारघाटी से हरीश गुसाईं व लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *