Sat. Sep 21st, 2024

धूमधाम से मनाया वार्षिक खेल कूद दिवस

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ देहरादून का वार्षिक खेल कूद दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल  वित्त एवं शहरी विकास मन्त्री ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ बैडमिंटन, वालीबाल, बास्केटबॉल के सिंथेटिक खेल मैदानों एवं पारंपरिक खेलों का उद्घाटन किया तथा इन तीनों खेलों को प्रतिभागी खिलाडियों के साथ खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अथिथि का स्वागत आर० के० सिन्हा महाप्रबंधक ओ० एल० एफ० एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने किया अपने स्वागत वक्तव्य में सिन्हा ने केंद्रीय विद्यालय ओ एल एफ की शैक्षिक खेलकूद एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास सम्बन्धी उपलब्धियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या रचनादेव ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों के बच्चों ने अंतर्विद्यालायी खेलकूद में 50,100,4X100 रिले रेस, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, जलेबी दौड़, पुस्तक दौड़,गोला फैंक आदि खेल बालक एवं बालिका के विभन्न वर्गों में खेले गए। साथ ही चारों सदनों द्वरा मार्चपास्ट, योगा,पीटी करवाई गई साथ ही पारंपरिक खेलों में प्राथमिक विभाग के बच्चों ने वन्धी चैन, स्तापू, सितोलिया, पोशम्पा, घोडा बादाम खाए आदि खेलों को खेला। मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ इन पारम्परिक खेलों को खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त सुश्री मीनाक्षी जैन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्त्व एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में खेलकूद के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया। इस प्रतियोगिता में सुभाष सदन ने प्रथम स्थान टैगोर सदन ने द्वितीय एवं रमन सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिनको माननीय उपायुक्त ने ट्राफी देकर सम्मानित कियाा। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल प्राचार्य मामचंद के वि. आई० एम० ए० देहरादून, प्राचार्य संजय कुमार के वि. आई० टी० बी० पी० देहरादून, प्राचार्या मिक्की खुल्बे के वि. आई० आई० पी० देहरादून एवं आदित्य दुबानिया कार्यपालक अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण देहरादून द्वारा दिए गए। मुख्य अतिथि द्वरा अपने संबोधन में खेलकूद के महत्त्व एवं पारंपरिक खेलों से जुड़ने के लिए आवाहन किया साथ ही बच्चों की खेल भावना के विकास पर जोर दिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संदीप सिंह, सुश्री सोनाली पन्त खेल कोच, खेल प्रशिक्षक डी० एम० लखेडा, खेल प्रशिक्षक  के०के०काला एवं खेल प्रशिक्षक बलविंदर सिंह शामिल रहेे। मंच का सञ्चालन शांति तिवारी, सुश्री रजनी पन्त एवं नम्रता जोशी ने किया विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *