Sat. Sep 21st, 2024

6 दिसम्बर को  देशभर में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति जनजाति विकास परिषद उत्तराखंड के प्रदेश संगठन प्रभारी एवं दलीत एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर  के महापरिनिर्वाण दिवस पर केन्द्र  से  6 दिसम्बर को  देशभर में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। जायसवाल ने कहा कि डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिन यानि पुण्यतिथि  6 दिसम्बर को श्रद्धांजलि और सम्मान दिया जाता है।  जायसवाल ने कहा कि डॉ अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर हर कोई व्यक्ति उन्हें  पुष्पांजलि अर्पित करना चाहता है और इसके लिए हर व्यक्ति को अवकाश की आवश्कता होती है। इसलिए इस दिन पूरे देशभर में राष्ट्रीय  अवकाश घोषित होना चाहिए। जायसवाल ने कहा कि भीमराव अंबेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। ‘उन्होंने अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया । उन्‍होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया। अमबेडकर ने  समाज मर दलितों की स्थिति में सुधार लाने और उनके हक के लिए संघर्ष किया। उन्होंने छुआछूत को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई। जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति जनजाति विकास परिषद  के कार्यकर्ता घण्टाघर स्थित अम्बेडकर पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *