Sat. Sep 21st, 2024

कांग्रेस ने राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन

समाचार इंडिया/देहरादून। शनिवार को अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम का खुलासा करने और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया।  इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसवालो से तीखी नोकझोंक भी हुई। धक्का मुक्की में परवादून कांग्रेस देहरादून के पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र रमोला घायल भी हो गए। इस दौरान पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम का खुलासा करने और मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया। देहरादून में  कांग्रेसियों ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमे कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। वही युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के बैनर तले राजभवन के बाहर आमरण अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आज जबरन उठा लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का मुक्की में परवादून कांग्रेस देहरादून के पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र रमोला जख्मी हो गए। इसके बाद पुलिस जयेंद्र रमोला को हिरासत में लेकर गढ़ी कैंट थाने ले आई, जहां जयेंद्र रमोला के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए और थाने में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष मेहरा सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन रेसकोर्स ले जाया गया। वहाँ भी कांग्रेसी धरने पर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *