कनिष्क सहायक के पदों पर खुली 445 भर्तियां
समाचार इंडिया/देहरादून। सरकारी सेवा की राह देख रहे युवाओं के लिए उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग सुनहरा मौका लेकर आया है। आयोग ने कनिष्क सहायक के 445 पदों पर आन लाइन आवेदन मांगे हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग ने अंतिम तिथि 20 दिसम्बर रखी है। सरकारी सेवा की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग सुनहरा अवसर लेकर आया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022(Junior समूह ग Assistant ) के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर/कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर समूह (ग) के 445 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए UKPSC की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 रखी गई है। कनिष्ठ सहायक पद के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2022 तक न्यूनतम 18 एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश / माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड की इंटरमीडिएट परीक्षा या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो। या फिर प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक सेवा की, राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या स्नातक, स्नातकोत्तर होना चाहिए। आप इस भर्ती को लेकर UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर सारी जानकारियां ले सकते हैं।