Sat. Sep 21st, 2024

राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चिंतन शिविर किया शुरू

समाचार इंडिया/देहरादून। उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार ने आज से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चिंतन शिविर शुरू किया है। राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार का यह पहला चिंतन शिविर है। शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चिंतन शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे हमारा राज्य जरूर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही सभी को चिंतन के साथ चिंता भी करनी होगी कि उत्तराखंड हमारा श्रेष्ठ राज्य बने। धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। शिविर में उत्तराखंड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी। कैसे राज्य पांच से दस सालों में आगे बढे़ इसका रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार राज्य की अर्थव्यवस्था आगे बढे़ और लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठे इसके लिए सरकार तेजी से काम कर रही। उन्होंने कहा कि विकास का मॉडल पुराने समय में लखनऊ में बनकर तैयार होता था और वहीं से योजनाएं बनती थी, लेकिन अब केवल देहरादून में रहकर योजनाएं नहीं बने बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में भी बने इसके लिए सबकी जवाबदेही तय हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *