Sat. Sep 21st, 2024

मदमहेश्वर मेले को और भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जायेगी: जितेन्द्र वर्मा

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर आयोजित त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले की अन्तिम भजन संध्या जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नाम रही।

भजन संध्या में उनके द्वारा अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी जिसका दर्शकों ने देर रात तक भरपूर आनन्द उठाया। जी आई सी के खेल मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले की अन्तिम भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि धार्मिक मेलों के आयोजन से उभरते हुए कलाकारों को उचित मंच मिलने के साथ ही ग्रामीणों में आपसी सौहार्द व भाईचारा बना रहता है।

अति विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य मेला समिति पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने कहा कि मदमहेश्वर मेले की अपनी विशिष्ट पहचान है इसलिए प्रति वर्ष आयोजित त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले में हजारों लोग प्रतिभाग करते है।

विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, पूर्व प्रमुख सन्त लाल शाह, गुरिल्ला संगठन जिला अध्यक्ष बसन्ती रावत, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा,शिल्ला बमणगांव कुलदीप कण्डारी ने भी अपने विचार रखे। मेला संरक्षक / उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि आगामी समय में त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले को और भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जायेगी। मेला अध्यक्ष / नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। भजन संध्या में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने शुभ संध्या, कैलाशु मां रैंदा, हम कुशल छौऊ मांजी, तिवारी मां बैठि, मिजाजी, हौसिया, मोहना तेरी मुरली, मेरी गजणा, नारायणी, सरुली, गजमाला सहित अनेक प्रस्तुतियां दी जिसका दर्शकों देर रात तक भरपूर आनन्द उठाया।

इस मौके पर मेला समिति सचिव प्रकाश रावत, सभासद रवीन्द्र रावत, प्रदीप धर्म्वाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटमा सोमेश्वरी भटट्, संजय भटट्, कांग्रेस अगस्तमुनि ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाई,प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, सचिव विजयपाल नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल , रेखा रावत, मोहन सिंह बजवाल, नवदीप नेगी, मन्दिर समिति कार्यधिकारी आर सी तिवारी, कर्मवीर कुवर, रणजीत रावत, महावीर नेगी, राजेन्द्र सिंह नेगी सहित मेला समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *