Sat. Sep 21st, 2024

भगवान मदमहेश्वर के दरवार में हर भक्त की मनोकामना होती है पूर्ण: भटट्

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। जी आई सी के खेल मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरूस्कार वितरण के साथ समपन्न हो गया है। त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के समापन अवसर पर आयोजक मण्डल द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि भगवान मदमहेश्वर को न्याय का देवता माना जाता है इसलिए भगवान मदमहेश्वर के दरवार में हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने मेला समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति के अथक प्रयासों से मदमहेश्वर मेला धीरे – धीरे भव्य रूप ले रहा हैै।

मेले के समापन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उद्यमी खुशहाल सिंह नेगी, समाजसेविका कुब्जा धर्म्वाण, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत, सांसद प्रतिनिधि बीरेन्द्र रावत ने भी विचार रखेंं। मेला अध्यक्ष / नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया जबकि संचालन मेला सचिव प्रकाश रावत, कैलाश पुष्वाण व अर्पिता ने सयुक्त रूप से किया।

त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के समापन अवसर पर एवरग्रीन, सरस्वती शिशु / विद्या मन्दिर, डानमाउन्टेश्वरी, भारत सेवा आश्रम, जूनियर हाई स्कूल तुलंगा, पठाली, मोहित, रश्मि, कुसुम रावत, गीता देवी, आशा देवी, डुगर सेमला,भटवाडी,चुन्नी किमाणा, मदमहेश्वर भजन / ऊषा भजन मण्डली सहित विभिन्न विद्यालयों, स्थानीय कलाकारों, विभिन्न महिला मंगल दलों व कीर्तन मण्डली के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आयोजक मण्डल द्वारा स्व0 हीरालाल शुक्ला की पुण्य स्मृति में आयोजित बांलीबाल व स्व0 महेश चन्द्र तिवारी, स्व0 कुलभूषण अवस्थी की पुण्य स्मृति में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में विजेता, उप विजेता विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टालों तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व प्रमुख सन्त लाल शाह, लक्ष्मी प्रसाद भटट्, सभासद राजन सेमवाल, सरला रावत, पूजा देवी, प्रदीप धर्म्वाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्, राधे लाल आर्य, चन्द्र मोहन उखियाल, अनसोया प्रसाद भटट्, विजेन्द्र नेगी, तेज प्रकाश त्रिवेदी, रेखा रावत, राजकुमार तिवारी, दिनेश तिवारी, नवदीप नेगी, दलवीर सिंह रावत, प्रेम सिंह पुष्वाण, बबलू जंगली, धर्मेन्द्र तिवारी, प्रर्मिला देवी, दीपाली पुष्वाण, सुभम राणा, प्रदीप रावत, नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत, राजस्व उप निरीक्षक सतीश भटट् सहित विभिन्न विद्यालयों के नौनिहाल, महिला मंगल / कीर्तन मण्डली , मेला समिति के पदाधिकारी, सदस्य व सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *